Aug 4, 2023, 08:37 PM IST

भारत का पड़ोसी देश बनाता है सबसे ज्यादा Beer, रूस-अमेरिका को भी पीछे छोड़ा

DNA WEB DESK

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 2 साल में दुनियाभर में नशे के कारोबार में 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

दुनियाभर में 1.81 बिलियन एचएल (Hectoliter) प्रति वर्ष बीयर (Beer) का उत्पादन होता है. यानी 1 HL में 100 लीटर होता है. 

2022 की रिपोर्ट के अनुसार, चीन दुनिया का सबसे बड़ा बीयर उत्पादक देश है जिसमें प्रति वर्ष 36,04,050 एचएल उत्पादन होता है.

अमेरिका दूसरे नंबर पर है, जहां प्रति वर्ष 19,41,000 एचएल उत्पादन होता है.

ति वर्ष 14,74,330 एचएल उत्पादन के साथ ब्राजील बियर का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.

मेक्सिको में 14,10,000, जर्मनी में 8,78,320, रूस 8,17,000 और जापान में 4,58,820 एचएल हर साल उत्पादन होता है.

इंडोनेशिया प्रति वर्ष 280,000 टन बीयर के उत्पादन के साथ 69 वें स्थान पर है.