Aug 11, 2023, 03:18 PM IST

दिल्ली के पास यहां मिल रहा सस्ते में प्‍लॉट, ऐसे उठाएं लाभ

Juhi Kumari

जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की है.

इस योजना के तहत तीन दिनों में लगभग 17,888 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.  

इसमें 120 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक प्‍लॉट शामिल किए गए हैं.

इस योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर 2023 है.

बता दें कि सेक्टर 16, 17 और 20 में यमुना अथॉरिटी के प्‍लॉट आवंटित किए जाएंगे.

यमुना अथॉरिटी ने लगभग 1184 प्लॉटों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जिसमें कुल 7 श्रेणियों में प्लॉट निकाले गए हैं.

इस योजना में 919 प्लॉट सामान्य वर्ग के लिए, 206 प्लॉट किसानों और 59 प्‍लॉट उद्यमियों के लिए आरक्षित किए गए हैं.

प्‍लाटों का आवंटन ड्रा के द्वारा किया जाएगा. ये ड्रॉ 18 अक्टूबर 2023 को निकलेगा.

आप यमुना एक्सप्रेसवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

इस योजना में लोन की सुविधा ICICI बैंक के द्वारा दी जाएगी.