Feb 23, 2025, 11:23 PM IST

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र या FD कहां मिलेगा ज्यादा फायदा?

Meena Prajapati

अगर आप महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की सोच रही हैं, तो दोनों विकल्पों की तुलना करके यह तय कर सकते हैं कि कौन-सा ज्यादा फायदेमंद है. यहां दोनों निवेश विकल्पों की तुलना की गई है:

MSSC: 7.5% वार्षिक ब्याज (2 साल के लिए). FD: विभिन्न बैंकों में ब्याज दर 5.5% - 7.5% तक हो सकती है (सीनियर सिटिजन को अधिक).

ब्याज दर  

MSSC: 2 साल की निश्चित अवधि. FD: 7 दिन से लेकर 10 साल तक का विकल्प उपलब्ध. 

निवेश की अवधि 

MSSC: इसमें कोई कर छूट (Tax Exemption) नहीं मिलती. FD: 5 साल की टैक्स-सेविंग FD पर 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की कर छूट मिलती है.

टैक्स लाभ

MSSC: कंपाउंडिंग के आधार पर परिपक्वता (Maturity) पर ब्याज मिलता है. FD: ब्याज मासिक, त्रैमासिक, छमाही या सालाना लिया जा सकता है.

ब्याज भुगतान

MSSC: केवल कुछ विशेष परिस्थितियों में निकासी संभव. FD: आमतौर पर जुर्माने के साथ निकासी की सुविधा होती है.

प्री-मैच्योर विदड्रॉल 

MSSC: सिर्फ डाकघर और कुछ चुनिंदा बैंकों में उपलब्ध. FD: सभी सरकारी और निजी बैंकों, पोस्ट ऑफिस, NBFCs में उपलब्ध.

उपलब्धता 

छोटे निवेश (₹2 लाख तक) के लिए MSSC फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसकी ब्याज दर अधिक है. अगर टैक्स बचाना चाहते हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं, तो FD (5 साल से अधिक) बेहतर विकल्प हो सकता है.

कौन-सा बेहतर?