Jan 17, 2024, 05:41 PM IST

दुनिया के इन 5 सबसे रईसों ने हर घंटे की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

Kavita Mishra

अमेरिकी संस्था ऑक्सफैम ने असमानता पर नई रिपोर्ट जारी की है. 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति 2020 के बाद से 114 फीसदी बढ़ गई है.  

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरों की दौलत में बड़ी तेजी देखने को मिली है.

दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों की नेटवर्थ 2020 के बाद से दोगुनी से अधिक हो गई है. 

इस रिपोर्ट के मुताबिक पांच सबसे अमीर एलन मस्क, बर्नाड अनॉल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 114 फीसदी बढ़ी.

एलन मस्क की साल 2020 की शुरुआत में नेटवर्थ करीब 27 अरब डॉलर थी. आज एलन मक्स का साम्राज्य 206 अरब डॉलर के करीब है. 

दूसरे नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं. 2020 में उनकी नेटवर्थ 76 अरब डॉलर थी, जो अब बढ़कर 182 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. 

 अरबपतियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर शुमार मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 135 अरब डॉलर है.  साल 2020 में जुकरबर्ग की नेटवर्थ 55 अरब डॉलर थी.

दुनिया के आठवें सबसे अमीर लैरी एलिसन की नेटवर्थ साल 2020 में 59 अरब डॉलर थी. वहीं अभी उनकी नेटवर्थ 122 अरब डॉलर है.