Jun 12, 2024, 10:09 AM IST

CA Dropout हैं और करियर का डर सता रहा है? ये रहे आपके लिए बेस्ट ऑप्शन्स

Jaya Pandey

अगर आप सीए क्रैक नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता की जरूरत नहीं, आप इन फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं.

अमेरिका का सर्टिफाइट पब्लिक अकाउंटेंट (CPA) कोर्स करके आप यूएस में सर्टिफाइट पब्लिक अकाउंटेंट के तौर पर काम कर पाएंगे. CPA एग्जाम भी सीए एग्जाम की तरह ही होता है, बस इसमें अमेरिका के अकाउंटिंग स्टेंडर्ड पर फोकस होता है.

फाइनेंशियल एनालिस्ट का काम कंपनी की आर्थिक सेहत का ध्यान रखना और इंवेस्टमेंट की सलाह देना होता है.

इंवेस्टमेंट बैंकर कंपनियों को पूंजी जुटाने, विलय और अधिग्रहण की सलाह देता है. आपकी सीए की पढ़ाई इस फील्ड में भी बहुत काम आ सकती है.

टैक्स कंसल्टेंट लोगों और कंपनियों को टैक्स की प्लानिंग करने और उसके अनुपालन की सलाह देता है. टैक्स की गहराई से समझ आपको इस फील्ड का मास्टर बना सकती है.

कंपनी सेक्रेटरी कॉरपोरेट गवर्नेंस , कानूनी अनुपालन और बोर्ड से जुड़े मामले संभालता है. इस कोर्स के कई टॉपिक सीए जैसे होते हैं लेकिन इसका फोकस कंपनी के लॉ और गवर्नेंस पर होता है.

सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) का कोर्स कॉस्ट मैनेजमेंट, बजटिंग, फाइनेंशियल एनालिसिस में फाइनेंशियल प्रोफेशनल स्पेशलाइजेशन होता है. यह CA ड्रॉपआउट्स के लिए अच्छा विकल्प है.