Jun 2, 2025, 06:29 PM IST

फिजिक्स वाला ने बताया दुनिया की 3 सबसे कठिन परीक्षाएं कौन सी हैं 

Jaya Pandey

फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. लोग उनकी मोटिवेशनल बातें न सिर्फ सुनते हैं बल्कि अमल में भी लाते हैं.

अलख पांडे न सिर्फ बच्चों को इंजीनियरिंग-मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाते हैं बल्कि उन्हें अक्सर मोटिवेट भी करते रहते हैं. 

अलख पांडे ने दुनिया की 3 सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में बताया है जिसके बारे में आपका जानना भी जरूरी है.

फिजिक्स वाला ने बताया कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

अलख पांडे ने बताया कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा भारत या अमेरिका जैसे देशों की नहीं बल्कि चीन की है.

अलख पांडेय के मुताबिक दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा चीन में होने वाली Gaokao है और इसके बाद भारत की परीक्षाओं का नंबर आता है.

आपको सबसे पहले पढ़ाई का टाइम टेबल  बनाना और टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखना है. सबसे पहले उस सब्जेक्ट से शुरुआत करें जो आपको कठिन लगती है.