Aug 14, 2024, 03:54 PM IST

Vikas Divyakirti और Avadh Ojha में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?

Jaya Pandey

विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा दोनों ही देश के पॉपुलर टीचर्स में से एक हैं और स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस नाम का कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं और उनके खुद के यूट्यूब चैनल पर 2.95 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

वहीं अवध प्रताप ओझा भी यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर  879,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं.

विकास दिव्यकीर्ति की स्कूलिंग सरस्वती शिशु मंदिर से और उन्होंने हायर एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है.

उन्होंने इतिहास से ग्रेजुएशन, हिंदी साहित्य से पोस्ट ग्रेजुएशन, एलएलबी, एम.फिल और हिंदी साहित्य से पीएचडी की है.

वहीं अवध ओझा ने पटना यूनिवर्सिटी ने मैथ्य सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन और मास्टर्स किया है. 

अवध ओझा ने चाणक्य आईएएस एकेडमी, वाजीराम एंड रावी जैसी कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाया है.

उन्होंने पुणे में साल 2019 में IQRA एकेडमी की स्थापना की जो यूपीएससी उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है.