May 15, 2024, 01:37 PM IST

इन टिप्स से 12वीं के बाद चुनेंगे Career तो कभी नहीं होंगे Fail

Jaya Pandey

12वीं के बाद सही करियर चुनना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी पर आपकी आगे की जिंदगी टिकी होती है. 

ऐसे में आज हम आपको वो खास टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप इंटरमीडिएट के बाद सही करियर चुन पाएंगे.

कभी भी किसी दबाव में आकर करियर चुनने की गलती न करें. अपनी रुचि का पूरा ख्याल रखें. जिस कोर्स की पढ़ाई करने में आपको दिलचस्पी हो, उसे ही चुनें. 

करियर चुनने के लिए पूरा रिसर्च करें. आप वेबसाइट और सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं. अपने कोर्स के सिलेबस, जगह, आप कहां रहने वाले हैं, ये सारी बातें साफ कर लें.

आपको करियर काउंसलर या प्रोफेशनल की मदद लेने से भी हिचकना नहीं चाहिए. प्रोफेशनल आपको सही करियर चुनने में मदद कर सकते हैं.

इसके बाद आपने जिस कोर्स को करने का मन बनाया है, मार्केट में उसकी क्या स्थिति है, भविष्य में इस कोर्स से आपको नौकरी मिलने की संभावना क्या है, इन चीजों के बारे में भी ठीक से जांच-पड़ताल कर लें.

आप जो कोर्स करने वाले हैं उसे करने के बाद आपके सामने करियर के अतिरिक्त विकल्प क्या होंगे, इस बारे में भी जानकारी हासिल कर लें. जैसे अगर आप मेडिकल फील्ड की पढ़ाई कर रहे हैं तो डॉक्टर के अलावा नर्स, फार्मा इंडस्ट्री आदि में भी नौकरी के ऑप्शन होते हैं.