Jul 23, 2024, 01:17 PM IST

देश के 8 सबसे कठिन कोर्स, खत्म करते ही लाखों-करोड़ों में मिलती है सैलरी

Jaya Pandey

आज हम आपको भारत के ऐसे 8 सबसे कठिन कोर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें करने में भले मेहनत ज्यादा लगती है लेकिन पूरा होने के बाद आपको लाखों-करोड़ों में सैलरी मिलेगी.

चार्टेड अकाउंटेंट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसकी पढ़ाई करने के बाद आपको एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ 60 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.

सिविल सर्विसेज वैसे तो कोई कोर्स नहीं है. लेकिन इसके लिए आपको UPSC की परीक्षा पास करके LBSNAA से कठिन ट्रेनिंग करनी होती है, जिसके बाद ही आप IAS, IPS, IFS जैसी सेवाओं में जा सकते हैं.

मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट का एग्जाम पास करना पड़ता है. MBBS का कोर्स करीब साढ़े 5 साल का होता है. लेकिन डॉक्टर बनने के बाद लोगों की सेवा के साथ-साथ आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

देश के लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाते हैं. इसके लिए आपको जेईई मेंस और एडवांस्ड जैसी परीक्षा पास करनी होती है. 4 साल के बीटेक कोर्स के बाद बड़ी कंपनियां मोटी सैलरी देकर स्टूडेंट्स को हायर करती हैं.

लॉ का कोर्स करने के लिए क्लैट की परीक्षा पास करनी पड़ती है लेकिन ग्रेजुएशन के बाद भी आप एलएलबी कर सकते हैं. LLB के बाद आप क्रिमिनल, कंपनी या कॉन्सटिट्यूशनल वकील बनकर अच्छी फीस पा सकते हैं. 

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप एमबीए का कोर्स भी कर सकते हैं. आईआईएम से पढ़ाई करके आप देश-विदेश की बेस्ट कंपनियों में नौकरी पाकर मोटी सैलरी पा सकते हैं.

आर्किटेक्ट बनने के लिए बी.आर्क का कोर्स करना पड़ता है. इसके लिए भी कैंडिडेट्स को जेईई की परीक्षा पास करनी होती है. इस कोर्स को खत्म करते ही मोटे पैकेज पर नौकरी मिलती है.

फार्मेसी भी देश के कठिन कोर्स में से एक है. यह कोर्स करके आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं या फिर फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर बनकर अच्छी सैलरी पा सकते हैं.