Jun 25, 2024, 01:10 PM IST

NEET और UGC NET के अलावा और कौन-कौन से एग्जाम्स करवाता है NTA?

Jaya Pandey

साल 2017 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की स्थापना की गई थी. एनटीए का काम देश में अलग-अलग तरह की परीक्षाएं आयोजित करवाना है.

NEET UG परीक्षा को लेकर मचे बवाल की वजह से NTA की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. बाद में UGC NET और CSIR UGC NET की परीक्षाएं भी रद्द हुईं जो एनटीए ही करवाता है.

आज हम आपको बताएंगे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित करवाता है.

एनटीए नीट यूजी, JEE मेन, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस(सिलेक्शन फॉर शॉर्ट सर्विस), ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोटेक्वोलॉजी एलिजिबिलटी टेस्ट आयोजित करवाता है.

एनटीए नवयुग स्कूल सरोजिनी नगर एंट्रेस टेस्ट, कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट, SWAYAM, यूजीसी नेट, नवोदय विद्यालय समिति-लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जाम, हाई कोर्ट उत्तराखंड रिक्रूटमेंट एग्जाम कराने के लिए भी जिम्मेदार है.

एनटीए को नेशनल हार्टिकल्चर बोर्ड, NIFT, CUET, CSIR UGC NET, ICAR, जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट, NVS एग्जाम्स  को कराने की भी जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा एनटीए को नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट, डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड की भी परीक्षाएं कराने का भी जिम्मा दिया गया है.

एनटीए ही PMS YASASVI स्कॉलरशिप, DHR ICMR 2024 बायोमेडिकल रिसर्च एलिजिबिलटी टेस्ट जैसी परीक्षाएं भी आयोजित करवाता है.