Aug 11, 2023, 09:35 PM IST

क्या बीएड वाले नहीं बन पाएंगे सरकारी स्कूल के टीचर, जानें यहां 

Kavita Mishra

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के बीएड अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है. 

बीएड करने वाले सभी उम्मीदवार अब प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की दावेदारी से बाहर हो गए हैं.

देश की सर्वोच्च अदालत ने एनसीपीई और केंद्र सरकार की एसएलपी खारिज करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है.

 इस फैसले के बाद अब अब तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के लिए केवल BTC डिप्लोमा धारक ही पात्र होंगे. 

ऐसे में क्या अब बीएड वाले सरकारी स्कूल के टीचर  नहीं बन पाएंगे? आइए हम आपको इसका जवाब बताते हैं. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि बीएड करने वाले उम्मीदवार केवल प्राइमरी स्कूल के टीचर नहीं बन सकते.

जिससे साफ समझ में आता है कि वह टीजीटी और पीजीटी के माध्यम से सरकारी टीचर बन सकते हैं. 

उम्मीद है कि आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा.