Sep 4, 2023, 07:19 PM IST

12वीं के बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन

Kavita Mishra

12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल रहता है कि आगे वह क्या करें. वह रिजल्ट आने के बाद परेशान रहते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. 

जानकारी के आभाव में स्टूडेंट्स लगल विषय का चुनाव कर लेते हैं, जिससे उनका भविष्य चौपट हो जाता है.

ऐसे में हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं, जिससे आपका भविष्य सुधर सकता है.

साइंस मैथ्स वाले स्टूडेंट्स जेईई मेन की तैयारी करके अगले साल एग्जाम दे सकते हैं. इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद जेईई एडवांस्ड का एग्जाम देकर व अच्छी रैंक लाकर आईआईटी में प्रवेश ले सकते हैं. 

अगर फैशन डिजाइनिंग या फिर मॉडलिंग में रुचि है तो वे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं.

कई विवि और तमाम कॉलेजों की तरफ से बीबीए, बीसीए का भी कोर्स कराया जाता है. ऐसे में स्टूडेंट्स इन कोर्सेज में प्रवेश लेकर भी भविष्य बना सकते हैं.

12वीं के बाद साइंस के स्टूडेंट्स नीट (NEET) की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 12वीं में बायोलॉजी रखना होगा. ये छात्र बीफॉर्मा सहित मेडिकल के अन्य कोर्स भी कर सकते हैं. 

पत्रकारिता आज के समय के सबसे आकर्षक करियर विकल्पों में से एक है. शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा 12 वीं के बाद मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रमों का कोर्स है.

12 वीं के बाद सबसे अधिक मांग वाले करियर विकल्पों में से एक लॉ या लीगल स्टडीज है. वहीं, कॉमर्स के छात्रों के लिए बैंकिंग एक प्रमुख करियर विकल्प बन गया है.