Jun 25, 2024, 12:04 PM IST

क्या विदेश से MBBS करने के बाद भारत में इलाज कर सकते हैं?

Jaya Pandey

कई स्टूडेंट्स विदेश जाकर एमबीबीएस करना चाहते हैं लेकिन वे यह सोचकर कंफ्यूज होते हैं कि क्या पढ़ाई खत्म होने के बाद वे भारत में प्रैक्टिस कर सकते हैं?

अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पीसीबी विषयों के साथ पास की है और आपकी उम्र 17 साल है तो आप विदेशी इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विदेश से MBBS की पढ़ाई के लिए भी नीट पास करना अनिवार्य है, नीट का स्कोर 3 साल के लिए वैलिड होता है. इससे भारत आकर प्रैक्टिस करने की आपकी राह आसान हो जाती है.

नीट के अलावा कुछ विदेशी कॉलेजों में इंग्लिश एफिशियेंसी वाले टेस्ट जैसे TOEFL या IELTS पास होने का सर्टिफिकेट भी मांगा जाता है. 

अगर आप विदेश से पढ़ाई के बाद भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो आपको फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन यानी FMGE पास करना जरूरी है.

वहीं अगर आपके पास कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएस या न्यूजीलैंड जैसे देशों का मेडिसिन प्रैक्टिस लाइसेंस है तो आप भारत में बिना FMGE पास किए भी प्रैक्टिस कर सकते हैं.

इसके अलावा भारत में मेडिसिन की प्रैक्टिस करने के लिए आपको MCI यानी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में भी रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

आने वाले दिनों में भारत या विदेश से एमबीबीएस किए हुए डॉक्टर्स को भारत में प्रैक्टिस करने के लिए NeXT की परीक्षा पास करना जरूरी होगा.