Dec 12, 2023, 09:21 PM IST

CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, देखें पूरा शेड्यूल

Rahish Khan

केंद्रीय बोर्ड माध्यमिक शिक्षा (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है.

ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी.

सीबीएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं की पहली परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. आखिरी पेपर 13 मार्च को खत्म हो जाएगा.

वहीं, 12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होगी लेकिन खत्म 10 अप्रैल 2024 को होगी.

बोर्ड ने कक्षा 12वीं की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा है. साथ ही सब्जेक्ट के हिसाब से एग्जाम में गेप भी रखा गया है.

एक परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक हुआ करेगी और दूसरी परीक्षा सुबह 10:30 बजे से साढ़े 12 बजे तक हुआ करेगी.

बोर्ड परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जारी कर दी गई है. 

प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख बोर्ड की वेबसाइट पर पहले ही घोषित की जा चुकी हैं.

अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.