May 16, 2024, 11:48 PM IST

IRS बनने से पहले इस प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे Arvind Kejriwal

Jaya Pandey

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को देश के सबसे पढ़े-लिखे मुख्यमंत्रियों में से एक माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि उन्होंने कहां और किस ब्रांच से इंजीनियरिंग की है

साल 1985 में अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी-जेईई में 563वीं रैंक हासिल की थी.

इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अंडरग्रेजुएट डिग्री हासिल की. 

IIT खड़गपुर से बीटेक करने के बाद उन्होंने  टाटा स्टील में 3 साल नौकरी के बाद सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए रिजाइन कर दिया.

साल 1995 में उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक किया और  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नियुक्त हुए, लेकिन 2006 में  जॉइंट इनकम टैक्स कमिश्नर के पद से रिजाइन कर दिया.

साल 2011 में अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के लोकपाल विधेयक लागू करने की मांग को लेकर किए गए अनशन में शामिल हुए और इस आंदोलन के हीरो बनकर उभरे.

अरविंद केजरीवाल ने साल 2012 में आम आदमी पार्टी के नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई और आज वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं.