Jun 1, 2024, 09:11 AM IST

IAS Tina Dabi से जानें UPSC Prelims क्रैक करने के टिप्स

Jaya Pandey

IAS ऑफिसर टीना डाबी देश की लोकप्रिय सिविल सेवकों में से एक हैं. 

उन्होंने पहले ही प्रयास में साल 2015 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया था. 

अगर आप इस साल यूपीएससी की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा दे रहे हैं तो आपको आईएएस टीना डाबी के  ये टिप्स बहुत काम आएंगे.

यह बहुत जरूरी है कि आप पूरे प्लान के साथ पढ़ाई करें. आप डेली, वीकली और मंथली अपने टार्गेट बनाएं और उसे पूरा करें.

अपने पढ़ाई के घंटों के दौरान ब्रेक लेना न भूलें. छोटे-छोटे ब्रेक लेने से आपका दिमाग फ्रेश रहेगा और आप चीजों को लंबे वक्त तक याद रख पाएंगे.

रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालें. इससे आपका करेंट अफेयर्स तैयार होता रहेगा.

अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बुद्धिमानी से चुनें. उसी विषय का चुनाव करें जिसमें आपको रुचि हो और आप जिसे पहले भी पढ़ चुके हों.

अपना टाइम टेबल और पढ़ाई का शेड्यूल बनाना न भूलें. इसे फॉलो करके पढ़ाई करने से आपको फायदा होगा.

लगातार पढ़ाई करते रहें. ऐसा नहीं कि आपके पढ़ाई का लय टूट रहा है. अपनी स्टडी में लगातार एफर्ट डालते रहें.