May 29, 2025, 02:43 PM IST

Board Exam में हो गए फेल? जानें अब आगे क्या करें

Jaya Pandey

सीबीएसई, सीआईसीएसई के अलावा लगभग सभी राज्यों के बोर्ड एग्जाम्स के नतीजे आज चुके हैं. अगर आप बोर्ड एग्जाम में फेल हुए हैं तो जानें अब आप आगे क्या कर सकते हैं.

अगर आप एक या दो विषयों में फेल हुए हैं तो आप सप्लीमेंट्री एग्जाम्स दे सकते हैं. इससे आपको पूरा साल नहीं दोहराना पड़ेगा.

अगर आप पास हो गए हैं लेकिन अपने नंबरों से खुश नहीं हैं तो आप अधिकतम दो सब्जेक्ट में सुधार के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं.

अगर आपको लगता है कि आपको पेपर में सही मार्क्स नहीं मिले हैं और आप आंसर शीट को वेरिफाई या रिचेकिंग करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आप स्किल बेस्ड डिप्लोमा या वोकेशनल कोर्स की तरफ भी जा सकते हैं. यह प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर फोकस करता है और आप इससे नौकरी पाने के लिए स्किल्स सीख सकते हैं.

आप NIOS या स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड के लिए भी स्विच कर सकते हैं. यहां ज्यादा लचीले नियम और होम बेस्ड लर्निंग ऑप्शन्स मिलते हैं.

अगर आप कई सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं तो अगले साल प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर एग्जाम दे सकते हैं. इसके लिए आप घर बैठे ही पढ़ाई कर सकते हैं.

आपके पास रेगुलर स्टूडेंट के तौर अगले सेशन में स्कूल में दोबारा शामिल होने और कक्षा दोहराने का विकल्प भी है.

अगर आप उलझन में हैं या उदास हैं तो किसी करियर काउंसलर या टीचर से बात करें. वे आत्मविश्वास के साथ अपना अगला कदम तय करने में मदद कर सकते हैं.