Jul 13, 2025, 05:30 PM IST
किस झील से निकलती है भारत की एकमात्र पुरुष नदी?
Jaya Pandey
ब्रह्मपुत्र नदी भारत की पवित्र नदियों में से एक हैं और इसे एकमात्र पुरुष नदी माना जाता है.
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से शुरू होकर भारत और बांग्लादेश से होकर बंगाल की खाड़ी में मिलती है.
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में कैलाश पर्वत के पास मानसरोवर झील से निकलती है.
तिब्बत में इसे सांगपो कहा जाता है. यह अरुणाचल प्रदेश से होकर भारत में प्रवेश करती है और फिर असम से होकर बहती है.
असम से होते हुए ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है. यहां इसे जमुना कहा जाता है और फिर बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
ब्रह्मपुत्र नदी लगभग 2,900 किलोमीटर लंबी है. यह तीन देशों चीन (तिब्बत), भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है.
यह नदी न सिर्फ लोगों और कृषि के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि परिवहन, बिजली और वन्य जीवन में भी अहम भूमिका निभाती है.
Next:
दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन सी है? सिर्फ 61 मीटर है लंबाई
Click To More..