Jan 21, 2025, 11:18 AM IST

दिल्ली मेट्रो में कुल कितने स्टेशन हैं?

Jaya Pandey

दिल्ली मेट्रो का विस्तृत नेटवर्क शहर को सैकड़ों स्टेशनों से जोड़ता है. यह दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी का एक तेज और कुशल तरीका है.

दिल्ली मेट्रो  करीब 289 स्टेशनों पर चलती है जो राजधानी की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाती है. हर रोज लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं.

रेड और ब्लू जैसी इसकी 10 लाइनें स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए नेविगेशन को आसान बनाती हैं. दिल्ली मेट्रो की प्रत्येक लाइन शहर के एक विशिष्ट क्षेत्र में सेवा मुहैया कराती है.

राजीव चौक और कश्मीरी गेट जैसे स्टेशन मेट्रो लाइनों के बीच आसानी से आवागमन की सुविधा देते हैं. ये केंद्र यात्रियों की यात्रा को काफी आसान बनाते हैं.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन इंटरनेशनल एयरपोर्ट  तक तेज और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करती है. यह लाइन यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.

दिल्ली मेट्रो की लिफ्ट, एस्केलेटर और स्वचालिट टिकट मशीन जैसी सुविधाएं यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाती हैं. स्टेशनों को यात्रियों की सुगमता और सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है.

दिल्ली मेट्रो बेहतर परिवहन के लिए गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद जैसी पड़ोसी शहरों को जोड़ती है. यह शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों को प्रभावी ढंग से जोड़ती है.