Feb 13, 2025, 06:36 PM IST

IIT में पढ़ने के लिए देनी पड़ती है कितनी फीस

Kuldeep Panwar

इंजीनियर बनना देश में सबसे ज्यादा छात्रों का सपना होता है. इसमें भी हर कोई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन चाहता है.

IIT एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) कराती है. अभी JEE Mains 2025 का रिजल्ट आया है.

IIT में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को जहां निजी कॉलेजों जैसी फीस की लूट से जेब नहीं कटवानी पड़ती, वहीं उसका प्लेसमेंट भी पक्का हो जाता है.

क्या आप जानते हैं कि IIT में एडमिशन लेने के बाद हर सेमेस्टर में आपको कितनी फीस चुकानी पड़ती है? चलिए हम आपको बताते हैं.

IIT में पढ़ाई के लिए हर सेमेस्ट की फीस में ट्यूशन फीस, रजिस्ट्रेशन चार्ज, एग्जाम चार्ज के साथ ही मेस फीस, हॉस्टल फीस भी शामिल होती है.

पिछले छह साल में देश के सभी IIT में पढ़ाई की फीस में करीब तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. फिर भी इसमें पढ़ना निजी कॉलेजों से सस्ता ही है.

IIT में BTech कोर्स करने वाले जनरल कैटेगरी के छात्र को पहले सालाना 50,000 रुपये देने पड़ते थे, जो अब औसतन 3 लाख रुपये हो गए हैं.

इस हिसाब से देखा जाए तो IIT से BTech करने वाले जनरल कैटेगरी स्टूडेंट्स को पूरे कोर्स में 8 से 10 लाख रुपये की फीस चुकानी पड़ती है.

फीस के हिसाब से देखें तो IIT भुवनेश्वर पूरे देश में सबसे महंगा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है, जहां हर सेमेस्टर की फीस 1,43,000 रुपये है.

इसके उलट देश में सबसे कम फीस IIT धनबाद की है, जहां एक सेमेस्टर में पढ़ाई के लिए 1,00,000 रुपये की फीस चुकानी पड़ती है.

यदि औसतन फीस की बात की जाए तो अधिकतर IIT's में एक सेमेस्टर के लिए 1,10,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच ही फीस है.

IIT की इस फीस से अलग हॉस्टल फीस भी होती है. देश में सबसे ज्यादा 33,500 रुपये प्रति सेमेस्टर हॉस्टल फीस IIT भिलाई में है.

औसतन ज्यादातर IIT में हॉस्टल फीस 12,000 रुपये से 20,000 रुपये प्रति सेमेस्टर है. कुछ संस्थानों में यह फीस 20 से 30 हजार के बीच है.

यदि जनरल या OBC कैटेगरी के स्टूडेंट के परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है तो उन्हें ट्यूशन फीस में 100% छूट दी जाती है.

SC-ST व दिव्यांग छात्रों को भी ट्यूशन फीस में 100% छूट है, जबकि 1-5 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवार के छात्रों को दो तिहाई छूट मिलती है.