Sep 5, 2024, 11:40 AM IST

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan को राष्ट्रपति के पद पर कितनी सैलरी मिलती थी?

Jaya Pandey

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति थे. वह साल 1962 से लेकर 1967 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे.

उस दौरान उन्हें 10 हजार रुपये सैलरी के तौर पर मिलते थे जिसमें से वह 75 फीसदी हिस्सा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में डाल देते थे.

इस तरह से वह सिर्फ 2500 रुपये के करीब ही सैलरी के तौर पर लेते थे. वह काफी साधारण जीवनशैली जीते थे और राष्ट्रपति भवन में काफी किफायत से रहते थे.

इतना ही नहीं अपने विदेशी दौरों में भी वह कभी अपने किसी रिश्तेदार को लेकर नहीं जाते थे और सरकारी गाड़ी की जगह अपना व्यक्तिगत कार इस्तेमाल करते थे.

शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता. वे आंध्र विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी रहे.

उनके राष्ट्रपति काल में देश के पहले दो प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री का निधन हुआ और देश ने चीन और पाकिस्तान के साथ 2 युद्ध की विभीषिका भी झेली.

ऐसी कठिन परिस्थितियों में डॉ. राधाकृष्णन ने देश को बिखरने नहीं दिया और अपने सूझबूझ से देश की राजनीति और प्रशासन के ढांचे को थामे रखा.