Aug 8, 2024, 12:44 PM IST

CUET UG के बिना कैसे पाएं ग्रेजुएशन में एडमिशन?

Jaya Pandey

कई यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्स में एडमिशन पाने के लिए CUET UG पास करना जरूरी है. लेकिन अगर आप इसे क्रैक नहीं कर पाए तो जानें अब आपके पास क्या विकल्प हैं.

आप अगले साल दोबारा सीयूईटी की परीक्षा दे सकते हैं. पिछले प्रयास में की गई गलतियों को सुधारें और लगातार अभ्यास करते रहें.

कई यूनिवर्सिटी अपना एंट्रेस एग्जाम करवाती हैं. आप यहां अप्लाई करके अपने इच्छित पाठ्यक्रम में एडमिशन पा सकते हैं.

आप प्राइवेट या डीम्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं. यहां एंट्रेस एग्जाम या फिर आपके 12वीं के नंबरों के आधार पर आपको एडमिशन मिल पाएगा.

अगर आप पारंपरिक स्नातक कोर्स में एडमिशन नहीं ले पा रहे तो डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में एडमिशन पा सकते हैं.

आप डिस्टेंस लर्निंग की मदद से भी स्नातक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. कई नामी यूनिवर्सिटी और कॉलेज दूरस्थ शिक्षा देते हैं जहां आपको स्टडी मैटेरियल भी मिल जाते हैं.

अगर आप कहीं एडमिशन नहीं ले पा रहे तो आप वर्क एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं. पार्ट टाइम जॉब, इंटर्नशिप या वॉलंटियरिंग करके आप अपने रिज्यूमे की वैल्यू बढ़ा सकते हैं.

आप अपने करियर गोल के मुताबिक दूसरे एंट्रेस एग्जाम्स जैसे JEE मेंस, NEET, CLAT या दूसरे संबंधित एंट्रेस एग्जाम पर भी विचार कर सकते हैं. 

अगर आपके पास वित्तीय संसाधन है तो विदेश में पढ़ाई का विकल्प भी तलाश सकते हैं. अपने इच्छित कोर्स और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में रिसर्च करके अप्लाई करें.