Jun 27, 2023, 05:28 PM IST

22 साल की उम्र में IAS बनीं अनन्या सिंह, खूबसूरती में भी नहीं हैं किसी कम 

Kavita Mishra

यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इसमें सफल होने के लिए उम्मीदवार कई सालों तक कड़ी मेहनत करते हैं. 

कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने केवल एक साल में ही इस कठिन एग्जाम में सफलता प्राप्त की है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली आईएएस अनन्या सिंह मात्र 22 साल की उम्र में एक साल की तैयारी में IAS ऑफिसर बन गई थीं.

पढ़ाई और काम के साथ अनन्या सिंह खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं.

12वीं के बाद अनन्या ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी.

आईएएस अनन्या सिंह बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं. 

उन्होंने शुरुआत में यूपीएससी प्री और मेंस परीक्षा की तैयारी एक साथ की थी.  वो साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई थीं. इसमें उन्होंने 51वीं रैंक हासिल की थी. 

उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस बनकर अपना बचपन का सपना पूरा कर लिया.

आईएएस अनन्या सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल कैडर में पोस्टेड हैं.