Jun 30, 2023, 04:02 PM IST

बिना कोचिंग के क्लियर किया UPSC, पढ़ें IAS गंधर्व राठौर की सफलता की कहानी

Kavita Mishra

हर साल यूपीएससी पास करके आईएएस बनने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों में कम ही होते हैं, जो बिना कोचिंग के कामयाबी हासिल करते हैं. IAS गंधर्व राठौर की कुछ ऐसी ही कहानी है.

 राजस्थान की गंधर्व राठौर ने अपनी स्कूली शिक्षा जयपुर में ग्रहण की थी. 2013 में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स-एसआरसीसी से उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. 

इसके बाद 2015 में उनका पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा हुआ.  इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी थी.

उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. वर्ष 2016 में उन्होंने 93वीं रैंक हासिल की थी. 

बिना कोचिंग के ही उन्होंने इस कठिन एग्जाम को पास कर लिया. 

उन्होंने कोचिंग नहीं ली लेकिन उन्होंने सबसे पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्ठित सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट और बुक स्टोर्स का दौरा किया. 

यहां से उन्होंने सभी विषयों के जरूरी नोट्स प्राप्त किए. इसके बाद उन्होंने हर एक विषय के सिलेबस और स्टडी मटेरियल को गहनता से पढ़ा.

इसके साथ ही गंधर्व ने अपने उन मित्रों से सहायता ली जो किसी न किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ते थे.