Jun 11, 2023, 02:51 PM IST

देश की पहली महिला IAS के सामने रखी गई थी ऐसे शर्त, जानिए यहां 

Kavita Mishra

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में महिलाएं सफलता हासिल कर रही हैं.

क्या आप देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी का नाम जानते हैं? आइए हम बताते हैं कि पहली महिला आईएएस कौन थी. उन्हें जॉइनिंग लेटर में क्या शर्त दी गई थी.

भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा थीं. वह 1951 में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईएएस अधिकारी बनी थीं.

अन्ना राजम मल्होत्रा जब इंटरव्यू देने गई थी तो उन्हें बोर्ड के लोगों ने सलाह दी थी कि वह इस सर्विस में ना आए.  

अन्ना राजम मल्होत्रा ने अपनी मेहनत से पहले ही अटेंप्ट में यह परीक्षा पास कर ली थी. 

परीक्षा पास करने के बाद 1951 में जब सर्विस में जॉइनिंग मिली तो अपॉइंटमेंट लेटर पर एक शर्त लिखी थी.

उसमें लिखा गया था कि शादी हो जाने पर आपको निलंबित किया जा सकता है. कुछ साल बाद सर्विस करने के बाद यह नियम बदल गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने बैचमेट RN मल्होत्रा से शादी कर ली थी.