Jun 26, 2023, 10:41 AM IST

Kavita Mishra

आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है.

कम उम्र में शादी हो जाने के बाद भी अनुकृति शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी. आइए जानते हैं कि अनुकृति शर्मा ने यह मुकाम कैसे हासिल किया.

अनुकृति शर्मा ने जयपुर के इंडो भारत इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं पास की है. 12वीं के बाद वह  साल 2007 में IIT JEE की परीक्षा पास की और भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, कोलकाता (BSMS) से ग्रेजुएशन किया.

अनुकृति आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चली गईं. पढ़ाई के दौरान ही अनुकृति ने ने यूपीएससी की तैयारी करने का सोचा.

अनुकृति शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पहले वैज्ञानिक बनना चाहती थी लेकिन बाद में उन्होंने UPSC क्लियर करने का मन बना लिया.

पहले प्रयास में उन्होंने मेंस का एग्जाम दिया था, दूसरे प्रयास में वह प्री एग्जाम भी नहीं निकाल पाईं थीं.

दो बार मिली असफलता के बाद भी अनुकृति हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने प्रयास जारी रखा.

तीसरे अटेम्प्ट में उन्हें 355 वीं रैंक मिली थी.  जिससे उन्हें IPS नहीं मिल पा रहा था. 

अनुकृति शर्मा ने फिर चौथी बार सिविल सेवा की परीक्षा दी और आखिरकार वह सफल हुईं. उन्हें UPSC 2019 में 138 रैंक मिली. अब वह आईपीएस बनकर देश की सेवा कर रही हैं.