Jun 12, 2024, 10:05 AM IST

कितने मार्क्स पर किस IIT में मिलेगा Admission? समझें सारा गणित

Jaya Pandey

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 9 जून को जारी हो चुका है. पेपर 1 और 2 में कुल 48,248 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में यह जरूर आ रहा होगा कि उनके मार्क्स के आधार पर उन्हें किस आईआईटी या इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल पाएगा.

आगे की स्लाइड्स में हम आपको एक्सपर्ट के मुताबिक बताएंगे कि JEE Advanced के कितने नंबरों पर आप किस IIT से पढ़ाई कर सकते हैं.

एक्सपर्ट के अनुसार जिन स्टूडेंट्स ने 280 से अधिक स्कोर किया होगा, वे आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर सकते हैं.

जिन कैंडिडेट्स के मार्क्स 250 से 280 के बीच है, वे  दिल्ली, कानपुर की मैथमैटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 

इसके अलावा उन्हें आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास की इलेक्ट्रिकल या आईआईटी खड़गपुर की कंप्यूटर साइंस की सीट भी मिल सकती है.

अगर आपका स्कोर 225 से 250 के बीच है तो आपको आईआईटी बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद या गुवाहाटी की कंप्यूटर साइंस की सीट मिल सकती है.

जिन स्टूडेंट्स के नंबर 170 से 225 के बीच होंगे वे आईआईटी गांधीनगर, इंदौर, रोपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर सकते हैं.

इसके अलावा वे आईआईटी मुंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर से  मैकेनिकल, कैमिकल, सिविल, एयरोस्पेस की इंजीनियरिंग सीट हासिल कर सकते हैं.