Aug 7, 2024, 04:54 PM IST

22 की उम्र में बनीं IPS, जानें काम्या मिश्रा की सक्सेस स्टोरी

Jaya Pandey

UPSC देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. लाखों युवा IAS, IPS, IFS बनने के लिए यह एग्जाम देते हैं लेकिन कुछ हजार ही इसे पास कर पाते हैं.

आज हम आपको काम्या मिश्रा से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने 22 साल की छोटी उम्र में पहले ही प्रयास में UPSC सिविल सेवा की परीक्षा पास कर ली.

ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में काफी होनहार रही हैं. वह 12वीं बोर्ड में 98% मार्क्स लाकर रीजनल टॉपर भी बनीं.

स्कूलिंग के बाद काम्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर यूपीएससी की तैयारी का फैसला किया.

अपनी अटूट लगन और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने पहले ही अटेंप्ट में 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली.

साल 2019 में बिना किसी कोचिंग के उन्हें 172वीं रैंक हासिल हुई और आज वह आईपीएस बनकर देशसेवा कर रही हैं. 

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें सबसे पहले हिमाचल कैडर दिया गया और बाद में उन्हें बिहार कैडर में आईपीएस के रूप में नियुक्त किया गया.

साल 2021 में उन्होंने  बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी अवधेश सरोज से शादी रचा ली.