May 19, 2024, 10:44 AM IST

पढ़ने के बाद भूल जाते हैं सबकुछ? Khan Sir के ये टिप्स फॉलो करें

Jaya Pandey

अगर आप भी खूब पढ़ाई करते हैं लेकिन एग्जाम में सब कुछ भूल जाते हैं और आपको कम नंबर मिलते हैं तो खान सर की ये बात गांठ बांध लें.

स्टूडेंट्स के साथ बातचीत में खान सर ने कहा कि ज्यादातर बच्चों का ये सवाल होता है कि सर हम पढ़ने के बाद भूल जाते हैं. उन्होंने कहा-कौन नहीं भूलता, हर इंसान कुछ न कुछ भूल ही जाता है.

खान सर ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि पढ़ाई के बाद आप उसे भूले नहीं तो बार-बार रिवीजन करिए.

उन्होंने कहा कि लड़कियों को ज्यादा फोकस के साथ पढ़ना चाहिए क्योंकि घरों में लड़कों को पढ़ने के लिए ज्यादा समय मिलता है लेकिन लड़कियों को उतना समय नहीं मिल पाता. 

लड़कियों को पढ़ाई के साथ घर के काम में भी हाथ बंटाना पड़ता है. ऐसे में जितना भी समय आपको मिल रहा है, उसमें पूरे फोकस के साथ पढ़ें और बार-बार उसे रिवाइज भी करती रहें.

अगर आप मौखिक पढ़ाई करते हुए पढ़ा हुआ भूल रहे हैं तो उसे लिखकर याद करें. ऐसा करने से आप उसे भूलेंगे नहीं और एग्जाम में भी सवालों के जवाब ठीक तरीके से दे पाएंगे.

जब भी आप पढ़ रहे हैं तो एकाग्र होकर उसके छोटे नोट्स बना लें जिससे आप परीक्षा के एक दिन पहले सारे सिलेबस को जल्दी-जल्दी रिवाइज कर पाएंगे.