Jun 23, 2024, 01:21 PM IST

Students के लिए देश का कौन सा शहर है सबसे किफायती?

Jaya Pandey

अगर आप स्टूडेंट हैं और घर से बाहर निकलकर पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि छात्रों के लिए देश का कौन सा शहर बेस्ट है?

Quacquarelli Symonds ने स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट और किफायती शहरों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें भारत के 4 शहरों को जगह मिली है.

भारत में स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट शहर दिल्ली है. QS बेस्ट सिटी फॉर स्टूडेंट्स की लिस्ट में इसे 111वीं रैंक मिली है.

ख्वाबों का शहर मुंबई  भारत में स्टूडेंट्स के लिए दूसरा बेस्ट शहर है. इसे 113 वीं रैंक मिली है.

QS रैंकिंग के मुताबिक बेंगलुरु स्टूडेंट्स के लिए भारत का तीसरा बेस्ट शहर है जिसे 130वीं रैंक मिली हुई है.

चेन्नई स्टूडेंट्स के लिए चौथा बेस्ट शहर है. QS रैंकिंग में इसे 140वीं जगह मिली हुई है.

वहीं अगर QS के मुताबिक स्टूडेंट्स के लिए दुनिया के बेस्ट 3 शहरों की बात करें तो ये लंदन, टोक्यो और सिओल हैं.

QS बेस्ट सिटी फॉर स्टूडेंट्स की लिस्ट में लंदन को पहला, टोक्यो को दूसरा और सिओल को तीसरा स्थान मिला है.