May 28, 2024, 05:57 PM IST

हर महीने Dhruv Rathee पर होती है नोटों की बरसात?  YouTube से कमाते हैं बेशुमार पैसा

Jaya Pandey

ध्रुव राठी भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं. अक्सर वह अपने पॉलिटिकल विषयों पर बने वीडियोज़ को लेकर चर्चा में रहते हैं.

फिलहाल वह स्वाति मालीवाल के उनपर लगाए गए एकतरफा वीडियो बनाने के आरोपों की वजह से चर्चा में हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है और उनकी कमाई के स्रोत क्या हैं?

फिलहाल उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुल 25.05 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

India.com की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास करीब 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

अगर उनकी मंथली इनकम की बात की जाए तो यह करीब 50 लाख रुपये है.

जागरण जोश की खबर के मुताबिक जर्मनी से पढ़ाई के बाद उन्होंने अपना करियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर शुरू किया था.

हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें यह महसूस हुआ कि वह अपना पैशन पूरा नहीं कर पा रहे हैं और उन्होंने कंटेंट बनाना शुरू किया.

उन्होंने साल 2013 में अपना यूट्यूब करियर शुरू किया. पहले वह ट्रैवल वीडियो पोस्ट करते थे लेकिन बाद में ध्रुव राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर कंटेंट बनाने लगे और लोकप्रिय भी हुए.

ध्रुव राठी की अधिकतर कमाई उनके यूट्यूब चैनल के मोनेटाइजेशन से होती है. 

उनकी इनकम के दूसरे स्रोत भी हैं लेकिन वे पब्लिक डोमेन पर मौजूद नहीं हैं. इसके अलावा उनके घर और कार से जुड़ी भी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं है.