Aug 4, 2024, 08:48 AM IST

कम पढ़े नहीं हैं विकास दिव्यकीर्ति के माता-पिता, जानें क्या था प्रोफेशन

Jaya Pandey

विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस नाम के कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं और आसान भाषा में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.

वह स्टूडेंट्स को दर्शनशास्त्र और हिंदी साहित्य पढ़ाते हैं और अपने मोटिवेशनल बातों से उनका उत्साह भी बढ़ाते रहते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति काफी पढ़े-लिखे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पोस्टग्रेजुएशन, पीएचडी और एलएलबी की पढ़ाई भी की हुई है.

विकास दिव्यकीर्ति को पढ़ाई-लिखाई और तेज दिमाग विरासत में मिली हुई है क्योंकि उनके माता-पिता भी काफी पढ़े-लिखे हैं.

विकास दिव्यकीर्ति ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में हिंदी के लेक्चरर रहे हैं. 

उनकी मां पीजीटी रैंक की हिंदी टीचर थीं और भिवानी के स्कूल में पढ़ाती थीं. ऐसे में विकास दिव्यकीर्ति को घर में ही शिक्षा का काफी अच्छा माहौल मिला हुआ था.

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि वह भी अपनी मां के ही स्कूल में ही पढ़ते थे और उनके दोनों भाईयों को भी उसी स्कूल से शिक्षा मिली है.

विकास दिव्यकीर्ति ने अपने पिता को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वे काफी लिबरल किस्म के इंसान हैं. 

जब विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी पास कर मिली नौकरी को छोड़ने का मन बनाया तो उनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया.