Jul 8, 2024, 12:01 PM IST

कितने पढ़े-लिखे हैं Navendu Mishra जो दूसरी बार बने Britain में MP?

Jaya Pandey

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक नवेंदु मिश्रा दूसरी बार ब्रिटेन के सांसद बने हैं. 

उन्होंने लेबर पार्टी के टिकट पर करीब 16 हजार वोटों के अंतर से स्टॉकपोर्ट सीट से जीत दर्ज की है.

नवेंदु मिश्रा का जन्म 1989 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था और गोरखपुर में उनका ननिहाल है.

नवेंदु के पिता इंडियन पेट्रोकेमिकल कॉर्पोरेशन में मार्केटिंग मैनेजर रह चुके हैं और उन्होंने 25 साल पहले ब्रिटेन जाकर वहां की नागरिकता ले ली थी.

नवेंदु की शुरुआती स्कूलिंग कानपुर के आर्यनगर के स्थानीय स्कूल में हुई और उसके बाद उन्हें ब्रिस्टन के Clifton College में दाखिला दिलाया गया.

उन्होंने अपना हायर एजुकेशन University of Hull और Keele University से पूरा किया है. 

उन्होंने अपने इंजीनियरिंग के करियर को बाय बोल राजनीति में एंट्री कर ली और साल 2019 में 29 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने.

बता दें नवेंदु ने अबतक शादी नहीं की. ब्रिटेन की चुनावी सरगर्मी की वजह से उन्होंने 2 बार अपनी शादी टाल दी थी.