Jul 23, 2024, 02:16 PM IST

कितनी है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी? 

Jaya Pandey

मुकेश अंबानी को फोर्ब्स ने एशिया का सबसे धनी और दुनिया का 11वां सबसे अमीर शख्स बताया है.

मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, कपड़ा, खुदरा और दूरसंचार सहित कई क्षेत्रों में विस्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 122 बिलियन डॉलर बताई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके ड्राइवर को कितनी सैलरी मिलती है?

उन्होंने अगस्त 2022 में कोविड-19 की वजह से होने वाली आर्थिक मंदी के दौरान  रिलायंस समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपना वेतन न लेने का फैसला किया था. 

मुकेश अंबानी इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि उनके कर्मचारियों को उनके काम के लिए सही वेतन मिले.

साल 2017 में एक वायरल वीडियो से यह जानकारी मिलती है कि मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की मंथली सैलरी 2 लाख रुपये है.

वहीं अगर उनके ड्राइवर की सालाना सैलरी की बात करें तो यह 24 लाख रुपये के करीब है.

अंबानी परिवार के ड्राइवरों की नियुक्ति प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट फर्म्स करती हैं और उन्हें काफी कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है.

वे कॉमर्शियल और लग्जरी दोनों तरह की गाड़ियां चलाने में कुशल होते हैं. अंबानी परिवार की कारें बुलेटप्रूफ होती हैं और सुरक्षा के हाई स्टैंडर्ड्स को सुनिश्चित करती हैं.