Jun 29, 2024, 08:16 AM IST

कितना पढ़े-लिखे हैं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला?

Jaya Pandey

बीजेपी सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर नियुक्त हुए हैं.

ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल को 41,000 वोटों से हराकर लोकसभा चुनाव जीता था.

आज हम आपको बताएंगे कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कितना पढ़े-लिखे हैं और उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत कैसे हुई?

ओम बिरला का जन्म 23 नवंबर 1962 को कोटा में हुआ है और उन्होंने छात्र नेता के रूप में ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.

साल 1979 में वह कोटा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र संगठन के अध्यक्ष बने थे. कॉलेज के दिनों से ही वह आरएसएस से जुड़े थे.

साल 1987 में वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने और उन्होंने साल 2003 में कोटा(दक्षिण) से विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीते भी.

वह साल 2008 और 2013 में भी विधानसभा का चुनाव जीते. इसके बाद वह लोकसभा का चुनाव लड़े और उसे भी जीते और 2019 में उन्हें लोकसभा स्पीकर बनाया गया.

ओम बिरला ने कोटा के स्थानीय स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की. वह कॉमर्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट रहे हैं और एम.कॉम किया हुआ है.

उनकी उच्च शिक्षा कोटा के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज और अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से पूरी हुई है.