Jun 16, 2024, 12:01 PM IST

ISRO में Scientists की कितनी होती है सैलरी?

Jaya Pandey

देश के हजारों युवाओं का इसरो में काम करने का सपना होता है. यहां की नौकरी काफी प्रतिष्ठित और सम्मानजनक मानी जाती है.

लेकिन क्या आप इसरो में काम करने वाले साइंटिस्ट की सैलरी जानते हैं? आगे की स्लाइड्स में पढ़िए डिटेल्स.

इसरो में साइंटिस्ट के अलग-अलग पोस्ट होते हैं और इन्हीं पोस्ट और एक्सपीरिएंस के अनुसार यहां के कर्मचारियों का वेतन भी अलग-अलग होता है.

जागरण जोश के मुताबिक इसरो के साइंटिस्ट/इंजीनियर-SD की सैलरी 67700 से 208700 रुपये महीना होती है.

इसके अलावा साइंटिस्ट/इंजीनियर- SC की सैलरी 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये महीना होती है.

अगर साइंटिफिक असिस्टेंट की बात की जाए तो इनकी हर महीने की सैलरी  44,900 से 1,42,400 रुपये के बीच होती है.

बेसिक सैलरी के अलावा इसरो के साइंटिस्ट को HRA, चिकित्सा लाभ, यात्रा भत्ते और पेंशन फंड जैसी दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं.

इसरो में इंजीनियर या साइंटिस्ट का करियर ग्रोथ काफी अच्छा होता है. यहां आपको अच्छे सैलरी पैकेज के साथ खुद को और बेहतर बनाने का मौका मिलता है.

यहां के कर्मचारियों को इनके प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर हर 3 साल के बाद उच्च पदों पर प्रमोशन दिया जाता है.