Aug 22, 2024, 04:16 PM IST

ग्लैमर की दुनिया छोड़ तस्कीन खान ने क्रैक की UPSC, जानें किस पद पर हैं पोस्टेड

Jaya Pandey

हमारे देश में लाखों लोग ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने सरकारी अधिकारी बनने के लिए अपना करियर छोड़ दिया.

आईआरएस तस्कीन खान की कहानी काफी प्रेरणादायक है. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.

बचपन में तस्कीन पढ़ाई में कमजोर थीं लेकिन एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में हमेशा आगे रहती थीं और वह बॉस्केटबॉल चैंपियन भी थीं. इसके अलावा वह नेशनल लेवल की डिबेटर और प्रोफेशनल मॉडल और एक्टर भी रही हैं.

उन्होंने एनआईटी में एडमिशन के लिए एंट्रेस भी पास कर लिया था. लेकिन उनका परिवार फीस नहीं दे पाया और वह इस संस्थान में एडमिशन नहीं ले पाईं.

हालांकि अपने आत्मविश्वास के दम पर वह मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने में भी कामयाब रहीं. वह आगे मिस इंडिया का खिताब भी जीतना चाहती थीं लेकिन पैसों की कमी की वजह से उन्हें अपना रास्ता बदलना पड़ा. 

फिर तस्कीन ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने का सपना देखा और दृढ़ निश्चय के साथ इसकी तैयारी में जुट गईं. उन्हें जामिया की फ्री एंट्रेस एग्जाम कोचिंग में एडमिशन मिला और साल 2020 में वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं.

हालांकि यूपीएससी की प्रीलिम्स की परीक्षा में तस्कीन तीन बार फेल हुईं. पिता की पेंशन के सहारे और घर में पैसों की दिक्कतों से जूझते हुए तस्कीन खान ने आखिरकार चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की.

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अपने चौथे प्रयास में तस्कीन खान को 736वीं रैंक मिली और फिलहाल वह एक आईआरएस अधिकारी हैं.