Jun 10, 2024, 08:12 AM IST

आजकल राजाओं-नवाबों का परिवार क्या कर रहा है?

Jaya Pandey

मेवाड़ राजवंश सदियों से राजपूत गौरव और वीरता का प्रतीक रहा है. वर्तमान में राणा श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ शाही विरासत और बिजनेस को संभाल रहे हैं.

अलसीसर परिवार के मौजूदा मुखिया अभिमन्यु सिंह ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति को आलीशान ठिकानों में बदल दिया है, यहां ठहरकर मेहमान शाही जीवनशैली को महसूस करते हैं.

जयपुर के शाही परिवार के युवा सदस्य पद्मनाभ सिंह पोलो प्लेयर हैं और अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक भी करते हैं. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस परिवार का योगदान सराहनीय है.

वाडियार राजवंश एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संरक्षक रहा है. इसके वर्तमान वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार का मैसूर दशहरा उत्सव में योगदान उल्लेखनीय है.

राजकोड के जडेजा परिवार का भी काफी गौरवशाली इतिहास है. अभी इसके मुखिया युवराज मंधातासिंह जडेजा हैं. बिजनेस के अलावा यह परिवार अक्षय ऊर्जा में भी बेहतरीन काम कर रहा है.

जोधपुर के राठौड़ सदियों से मारवाड़ क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं. गज सिंह II ने  जोधपुर को एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है.

बड़ौदा में गायकवाड़ विरासत को समरजीत सिंह गायकवाड़ संभाल रहे हैं. लक्ष्मी विलास पैलेस उनके पुराने गौरव का प्रतीक है. यह परिवार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहा है.

पटौदी परिवार का बॉलीवुड और क्रिकेट दोनों में खास योगदान है. इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी दोनों ही बेहतरीन क्रिकेटर थे, वहीं इस परिवार के वर्तमान मुखिया सैफ अली खान बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता है.