Jun 22, 2024, 08:47 AM IST

देश की पहली महिला IAS को क्यों मिला शादी न करने का फरमान?

Jaya Pandey

क्या आप जानते हैं कि भारत की पहली महिला आईएएस अफसर कौन थीं? आगे की स्लाइड्स में जानिए...

देश की पहली महिला आईएएस अन्ना राजम मेहरोत्रा थीं. वह 1951 बैच की अफसर थीं.

अन्ना राजम मेहरोत्रा का जन्म केरल के एर्नाकुलम जिले में हुआ था. उन्होंने कोझिकोड में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.

हायर एजुकेशन के लिए वह चेन्नई में पढ़ने आईं, उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा पूरी की.

अन्ना राजम मेहरोत्रा देश की पहली महिला सेक्रेटरी और सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली दूसरी भारतीय महिला भी थीं.

 उन्होंने मद्रास काडर में कई मुख्यमंत्रियों के अधीन काम किया और साल 1951 से 2018 तक केंद्र में काम किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनके नियुक्ति पत्र में लिखा था कि अगर उन्होंने शादी की तो उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ेगा. हालांकि बाद में इस नियम में बदलाव किया गया.

आईएएस अन्ना राजम मेहरोत्रा ​​ने अपने बैचमेट आरएन मल्होत्रा ​​से शादी की थी, जो बाद में भारतीय रिजर्व बैंक के 17वें गवर्नर बने.

अन्ना राजम मल्होत्रा ​​को 1989 में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

 सितंबर 2019 में मुंबई में 91 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. वह देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.