Jun 11, 2024, 08:31 AM IST

इन 8 शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग

Jaya Pandey

आज हम आपको उन शहरों के बारे में बताएंगे जहां सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग रहते हैं.

आजादी के बाद से बेंगलुरु ने जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की की है. इसका सबसे बड़ा कारण यहां की शिक्षा है. बेंगलुरु में कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हैं.

पुणे को पूर्व का ऑक्सफोर्ड भी कहा जाता है. यहां भी बहुत सारे शैक्षणिक संस्थान हैं.  पुणे लॉ और मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए छात्रों की पहली पसंद है.

मुंबई सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक है और दुनिया भर के छात्रों के लिए शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है. यहां मुंबई विश्वविद्यालय, आईआईटी बॉम्बे जैसे देश के टॉप इंस्टीट्यूट हैं.

चेन्नई को भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग केंद्र के रूप में जाना जाता है. यहां आईआईटी मद्रास जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हैं और मद्रास विश्वविद्यालय, अन्ना विश्वविद्यालय जैसे कई शोध संस्थान भी हैं.

कोलकाता ऐतिहासिक रूप से देश में शिक्षा का केंद्र रहा है. जादवपुर विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, प्रेसीडेंसी कॉलेज और कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थान में देशभर से बच्चे पढ़ने आते हैं.

अहमदाबाद एक समृद्ध शैक्षणिक विरासत वाला शहर है. यहा टॉप रैंकिंग वाले सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं जो नई पीढ़ी के स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं.

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी, जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी जैसे बेस्ट एजुकेशन इंस्टीट्यूशन हैदराबाद में मौजूद है. पढ़ाई के साथ यह अपने खाने के लिए भी फेमस है.

दिल्ली में पढ़ाई लिखाई का बढ़िया माहौल है. यहां डीयू, जेएनयू जैसे कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं. दिल्ली इंजीनियरिंग और मेडिकल हब भी है.