Jan 5, 2024, 07:07 PM IST

अंग्रेजी के वो 5 कठिन शब्द, एक भी बोल दिया तो कहलाओगे इंग्लिश मैन

Rahish Khan

अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जो दुनिया के लगभग हर देश में बोली जाती है. 

यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना हो या फिर नौकरी पाना हर फील्ड में अंग्रेजी का आना जरूरी होता है.

इसे इंटरनेशनल डिप्लोमेसी, बिजनेस और कम्युनिकेशन की भाषा भी कहा जाता है.

अंग्रेजी सीखना ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन इसके कुछ शब्द ऐसे हैं जिनका सही उच्चारण करना हर किसी के बसकी बात नहीं है.

आज हम ऐसे ही अंग्रेजी के 5 कठिन शब्द लेकर आए हैं. जिनका उच्चारण करना काफी मुश्किल है.

इनमें पहला Pulchritudinous है. अंग्रेजी में इसका उच्चारण कभी कठिन माना जाता है. हिंदी में इसका इसका मतलब- सुंदर, फिजिकली अट्रैक्टिव. 

Peregrination & Peregrination: पेरेग्रिनेशन का अर्थ छोटी-छोटी बातों पर बहस करना होता है. अंग्रेजी में इसका उच्चारण करना भी कठिन होता है.

Pillory: बेइज्जती करना, किसी की पब्लिकली निंदा करना

Uvenescence: युवावस्था, जो अभी यंग एज में है.

Trichotillomania: किसी के बाल नोंचने की इच्छा करना, इसे असामान्य माना जाता है.