Aug 10, 2024, 07:20 PM IST

किस यूनिवर्सिटी को कहते हैं पाकिस्तान का IIT? जानें फीस

Jaya Pandey

NUST पाकिस्तान की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है जहां साइंस और टेक्नोलॉजी की बढ़िया पढ़ाई होती है.

वहीं भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी या IIT साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़ी पढ़ाई के लिए बेस्ट है.

वैसे तो पाकिस्तान में कोई आईआईटी नहीं है लेकिन NUST को आईआईटी के जितना ही प्रतिष्ठित माना जाता है.

NUST का पूरा नाम नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी है. यह पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटी है.

इसकी स्थापना साल 1991 में की गई थी और यहां साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैथ्स और इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है.

रैंकिंग के हिसाब से यह दुनिया में 355वे, एशिया में 83वे और पाकिस्तान में पहले नंबर पर आता है.

यहां अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, प्रोफेशनल, डॉक्टोरल और पीएचडी प्रोग्राम्स कैंडिडेट्स को ऑफर किए जाते हैं.

यहां इंजीनियरिंग, आईटी या बायोटेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम की सेमेस्टर वाइज ट्यूशन फीस 1,49,000 रुपये हैं.

वहीं विदेशी स्टूडेंट्स के लिए यहां की सालाना फीस 5400 अमेरिकी डॉलर है. फीस में समय-समय पर बदलाव भी होता रहता है.