Feb 18, 2025, 06:26 PM IST

टीचर नहीं तो क्या बनना चाहते थे Physics Wallah अलख पांडेय?

Jaya Pandey

अलख पांडेय आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं उनकी एडुटेक कंपनी फिजिक्स वाला यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है. 

वह भारत के फेमस और स्टूडेंट्स के सबसे चहेते शिक्षकों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलख पांडेय बचपन में टीचर नहीं बल्कि कुछ और बनना चाहते थे.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज के दिनों में वह एक्टिंग करते थे. 

उन्होंने कानपुर में सड़क पर नुक्कड़ नाटक भी किया. इंटरव्यू में उन्होंने आगे बताया कि तब लग रहा था कि एक्टर बनना है लेकिन साथ-साथ ट्यूशन पढ़ाना भी जारी था.

उन्होंने बताया कि जब वह 11वी में थे तो कक्षा 9 के बच्चों को कोचिंग पढ़ाया करते थे. हालांकि वह टीचिंग को एक्टिंग से जोड़कर देखते हैं.

उन्होंने कहा- 'टीचिंग भी एक्टिंग वाली ही कहानी है. आपने जो चीज पढ़ी उसे ही डेप्थ में पढ़ाना होता है और एक्टिंग भी किसी कहानी को किसी के सामने प्रस्तुत करना है.'

कॉलेज के दिनों में भी नुक्कड़ नाटक और कोचिंग साथ-साथ ही चल रही थी और फिर फाइनली अलख पांडेय ने टीचिंग को ही करियर चुन लिया.