Apr 11, 2024, 09:39 PM IST

World University Ranking में JNU पहुंचा टॉप पर,  IIM भी पीछे नहीं

Puneet Jain

क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने साल 2024 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की है.

इस लिस्ट में दुनिया भर के 1559 संस्थान शामिल हैं, जिसमें पिछली बार भारत की 64 यूनिवर्सिटी शामिल थी. 

इस रैंकिंग में भारत के 69 विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनाई है. 

लिस्ट के मुताबिक, 20वां स्थान हासिल करने वाली भारत का जेएनयू देश की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी है.

व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए आईआईएम अहमदाबाद लिस्ट में 25 स्थान पर है. 

वहीं आईआईएम बैंगलौर-कलकत्ता को लिस्ट में टॉप 50 में जगह दी गई है. 

इसके अलावा आईआईटी गुवाहटी ने डाटा साइंस में अच्छा प्रदर्शन करके इस लिस्ट में 51-70 की वैश्विक रैंकिंग हासिल की है. 

चेन्नई के सविथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (SIMATS) ने दंत चिकित्सा अध्ययन के लिए दुनिया भर 24 वां स्थान हासिल किया है.

बता दें कि भारत ने विश्वविद्यालय की संख्या के मामले मे दूसरे स्थान पर है. 101 यूनिवर्सिटी की संख्या के साथ चीन पहले नंबर पर है.