Jun 17, 2024, 10:51 AM IST

Ananya Singh ने कैसे 22 साल की उम्र में क्रैक कर ली UPSC?

Jaya Pandey

कुछ लोग अपने जुनून और दृढ़ निश्चय के दम पर कम उम्र में ही सफलता हासिल कर लेते हैं.

IAS अनन्या सिंह की कहानी भी काफी प्रेरक है जिन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली.

अनन्या सिंह यूपी के प्रयागराज से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की है.

शुरू से ही वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं और बोर्ड एग्जाम में अपने जिले की टॉपर बनीं. 10वीं में उन्हें 96% और 12वीं में उन्हें 98.25% अंक हासिल हुए थे.

उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में किया है.

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. साल 2019 में उन्होंने पहले ही प्रयास में 51वीं रैंक हासिल की.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि समय की कमी की वजह से वह लिखने की ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर पाई थीं, लेकिन अपनी रैंक देखकर वह हैरान रह गईं.

उन्होंने बताया कि वह दिन में 7-8 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं और मेंस देने के बाद फिर से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

फिलहाल आईएएस अनन्या सिंह पश्चिम बंगाल में कार्यरत हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं.