Aug 16, 2024, 08:42 PM IST

ये हैं दुनिया की सबसे छोटी CA, 19 की उम्र में लाई थीं पहली रैंक

Jaya Pandey

जिस उम्र में टीनएजर्स कॉलजों में एडमिशन पाने के होड़ में लगे रहते हैं उसी उम्र में मध्य प्रदेश की नंदिनी अग्रवाल दुनिया के सबसे कम उम्र की चार्टेड अकाउंटेंट बन गई थीं.

उनकी उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है. उन्होंने 13 साल की उम्र में 10वीं और 15 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की.

अपने स्कूल में एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर को देखने के बाद उन्होंने भी लीक से कुछ अलग हटकर करने की ठानी.

जब अप्रेंटिसशिप हासिल करने की बात आई तो कई फर्म उन्हें 16 की उम्र में अप्रेंटिस के तौर पर स्वीकार करने में हिचकिचा रही थीं.

साल 2021 में 19 की उम्र में नंदिनी अग्रवाल ने CA फाइनल परीक्षा में 800 में से 614 यानी 76.75% अंक लाकर पूरे देश में पहली रैंक हासिल की. 

सीए की तैयारी कर रहे उनके बड़े भाई ने उनकी काफी मदद की और उनके मार्गदर्शन से नंदिनी अपना सपना साकार कर पाईं. 

जहां नंदिनी ने फाइनल मेरिट लिस्ट में टॉप किया था वहीं उनके भाई ने भी उसी परीक्षा में 18वां रैंक हासिल किया था.

 नंदिनी इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं और उनके 54.6K फॉलोअर्स हैं.