Jul 9, 2024, 01:25 PM IST

ये हैं दुनिया की 8 सबसे खूबसूरत लाइब्रेरी, किसी महल से नहीं कम

Jaya Pandey

आज हम आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत 8 लाइब्रेरी के बारे में बता रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ जानें डिटेल्स

स्ट्राहोव मोनेस्ट्री लाइब्रेरी- इसकी स्थापना 1671 और 1674 के बीच में हुई थी. यह लाइब्रेरी दुनिया की सबसे पुरानी और अच्छी तरह से संरक्षित लाइब्रेरी में से एक है. यहां करीब 2 लाख किताबें हैं.

स्टटगार्ट सिटी लाइब्रेरी जर्मनी- बाहर से यह क्यूब जैसा दिखता है लेकिन असल में यह उल्टा पिरामिड के आकार का है. इसे Yi Architectes ने डिजाइन किया था जिसका उद्देश्य ट्रेडिशन को इनोवेशन से जोड़ना था.

मोनेस्ट्री ऑफ सैन लोरेंजो डे एल एस्कोरियल लाइब्रेरी, स्पेन- इसकी स्थापना फिलिप 2 ने की थी. यह पुनर्जागरण वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है. आज के समय में यह लाइब्रेरी यूनेस्को वर्ल्ड  हेरिटेज साइट है.

ट्रिनिटी कॉलेज लाइब्रेरी, आयरलैंड- लॉन्ग रूम ट्रिनिटी कॉलेज की पुरानी लाइब्रेरी का  हिस्सा है, जिसमें 2 लाख पुरानी किताबें हैं. इस कॉलेज को ब्रिटेन और आयरलैंड में पब्लिश होने वाली हर किताब की एक प्रति फ्री में दी जाती थी. 

रॉयल पुर्तगाली कैबिनेट ऑफ रीडिंग ब्राजील- इस लाइब्रेरी की स्थापना अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साल 1837 में 43 पुर्तगाली प्रवासी और राजनीतिक शरणार्थियों के एक समूह ने की थी. इस लाइब्रेरी को आर्किटेक्ट राफेल द सिल्वा ए क्रास्तो ने डिजाइन किया था.

स्ट्राहोव मोनेस्ट्री लाइब्रेरी, प्राग- इसे साल 1774 में नवाब फैजुल्लाह खान ने स्थापित करवाया था. इस लाइब्रेरी को WC राइट ने डिजाइन किया था जिसमें किताबें, पेंटिंग, एतिहासिक दस्तावेज और राष्ट्रीय महत्व की पांडुलिपियां रखी हुई हैं. 

मॉर्गन लाइब्रेरी एंड म्यूजियम, न्यूयॉर्क- इस लाइब्रेरी में फाइनेंशियर जेपी मॉर्गन के प्राइवेट बुक का कलेक्शन है. सोने की सजावट और तीन फ्लोर की बुकशेल्फ के साथ यह लाइब्रेरी बेहद खूबसूरत है. 

सेंट्रल पब्लिक लाइब्रेरी सिएटल- शीशे और स्टील से बनी यह लाइब्रेरी 11 मंजिला ऊंची है. इसे प्रित्जकर प्राइज विनर डच आर्किटेक्ट  रेम कूल्हास ने डिजाइन किया है.