Dec 12, 2024, 01:50 PM IST

इतिहास के वो 5 गद्दार राजा जिन्होंने भारत को दिया धोखा

Jaya Pandey

भारत कभी सोने की चिड़िया कहलाता था लेकिन देश में कई गद्दार राजाओं ने अपनी लालच के चलते मुगलों और अंग्रेजों का साथ दिया. उनकी मदद के दम पर ही मुगलों और अंग्रेजों ने देश पर दो सौ साल तक राज किया.

आज हम आपको ऐसे ही देश के 5 सबसे गद्दार राजाओं के मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने अगर भारत के साथ गद्दारी नहीं की होती तो शायद देश की दशा और दिशा कुछ और होती.

आम्भीराज तक्षशिला का राजा था. उसने सिकंदर को उसके आक्रमण में मदद करके भारत को धोखा दिया.

कन्नौज के राजा जयचंद ने मोहम्मद गौरी की सहायता की थी जिसकी वजह से पृथ्वीराज चौहान को हार का सामना करना पड़ा था.

राजा मानसिंह ने अकबर का समर्थन किया था जिसकी वजह से राजपूताना साम्राज्य पर मुगलों का शासन संभव हो पाया था.

ग्वालियर के शासक जयराज राव सिंधिया ने 1857 विद्रोह के दौरान ब्रिटिश राज की सहायता करके झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई को धोखा दिया था.

पटियाला के राजा नरेंद्र सिंह ने 1857 की क्रांति में सिखों की बगावत को दबाने में अंग्रेजों की सहायता की थी.