Jun 18, 2024, 09:46 AM IST

यूपी में निकली हैं पंचायत सहायक की बंपर भर्तियां

Jaya Pandey

यूपी में पंचायत सहायक के पद के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. करीब 4,821 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं और पंचायत वेब सीरीज के विकास की तरह अपने गांव में रहकर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है.

पंचायत सहायक के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना और 18 से 40 साल की उम्र का होना जरूरी है.

इसके अलावा उम्मीदवार को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना जरूरी है जिसके लिए उसकी नियुक्ति की जानी है.

इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 है तो यह मौका अपने हाथ से बिलकुल न जाने दें.

पंचायत सहायक के पद के लिए चयन उम्मीदवारों के 10वीं और 12वीं के नंबरों के आधार पर किया जाएगा. अगर दो उम्मीदवार के एक ही नंबर होंगे तो उम्र में बड़े कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://prdfinance.up.gov.in/docs/ps3dc56tgvcf788jhs9avcvx3.pdf पर जाकर सारी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.

चयनित पंचायत सहायक की सैलरी 6000 रुपये महीने होगी. वेतन से जुड़ी अधिक जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चल पाएगी.