Aug 17, 2024, 02:20 PM IST

UPSC Exam का ऑल टाइम टॉप स्कोर क्या है

Kuldeep Panwar

यूपीएससी एग्जाम यानी सिविल सेवा परीक्षा ऐसा सपना है, जिसके लिए लाखों युवा हर साल भाग्य आजमाते हैं और कुछ ही सफल होते हैं.

IAS-IPS बनाने वाली यह परीक्षा पास करना ही टेढ़ी खीर माना जाता है तो टॉपर आना तो मानो एवरेस्ट शिखर पर एक सांस में चढ़ने जैसा होता है.

क्या आप जानते हैं कि UPSC एग्जाम में आज तक सबसे ज्यादा अंक किस टॉपर ने हासिल किए हैं? नहीं जानते हैं तो चलिए हम बताते हैं.

यूपीएसी एग्जाम में यदि किसी कैंडिडेट का स्कोर 1100 के पार चला जाता है तो उसे सुपर इंटेलिजेंट माना जाता है, क्योंकि ऐसे चंद ही लोग हैं.

सोशल मीडिया की क्वीन IAS टीना डाबी भी यह करिश्मा नहीं कर सकी थीं. उन्होंने यूपीएससी 2015 में 1063 अंक ही हासिल किए थे.

2019 में प्रदीप सिंह ने 1072, 2020 में शुभम कुमार ने 1072, 2021 में श्रुति शर्मा ने 1105, 2022 में इशिता किशोर ने 1094 और 2023 में आद‍ित्‍य श्रीवास्‍तव ने 1099 अंक लेकर टॉप किया था.

हालिया सालों में सबसे ज्यादा स्कोर यूपीएससी 2018 के टॉपर IAS कनिष्क कटारिया ने हासिल किया था, जिनके 1121 अंक आए थे.

कनिष्क कटारिया के स्कोर को ही यूपीएससी के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर बताकर उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल की जाती है.

सच ये है कि कनिष्क कटारिया भी हाइएस्ट स्कोर वाले टॉपर नहीं है. ये तमगा है IAS कार्तिक अडपा के नाम पर, जो UPSC 2018 के टॉपर हैं.

आंध्र प्रदेश के निवासी डॉ. कार्तिक अडपा ने मेन्स में 2000 में से 1236 और इंटरव्यू में 300 में से 222 अंक के साथ कुल 1458 अंक हासिल किए थे.

खास बात ये है कि अडपा कार्तिक ने 2005 और 2007 में भी यूपीएससी क्रैक किया था, लेकिन दोनों बार वे IPS के लायक ही अंक ले पाए थे.

इसके बाद उन्होंने 2008 में फिर से एग्जाम दिया और इस बार ऑल इंडिया टॉपर ही नहीं बल्कि ऑल टाइम हाई स्कोर के साथ यूपीएससी फतेह की थी.

रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करने वाले कार्तिक ने UPSC Mains में जूलॉजी और मनोविज्ञान को वैकल्पिक विषय बनाकर 63.3% अंक हासिल किए थे.